सेंनवरिया में आग ने मचाया तांडव, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर हुए राख।

0
1396

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत के सेंनवरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 7 में आग का तांडव देखने को मिला जहाँ अचानक आग लगने से लगभग आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गई ।जिसमे ताराचंद यादव , रामधनी यादव, बुन्नीलाल यादव, लाल बच्चन यादव, कमल यादव, सुकट यादव सहित अन्य का घर शामिल है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर ली। इस अगलगी में कपड़ा बर्तन गहना फर्नीचर नगदी आवश्यक कागजात सहित अधिक मात्रा में अनाज जलकर राख हो गई। हालाकी गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई। घर मे आग लगने के बाद किसी तरह से लोगो ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अभय कुमार और अंचलाधिकारी सूरज कांत को दी सूचना पर पहुंचे दल बल के साथ थानाध्यक्ष और फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ आग की भेंट चढ़ चुकी थी। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि क्षति का आकलन कराकर पीड़ित अग्निपीड़ितों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here