पूर्वी लगुनाहा में हुई आगलगी में दो घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट।

0
867

बगहा। बगहा एक प्रखंड के बसवरिया पंचायत के पूर्वी लगुनाहा (बंगला टोला) में हुई आगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गया है। घटना रविवार की संध्या करीब 7:00 बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुची अग्निशमन की टीम आग बुझाने में जुट गई है। वही खबर लिखे जाने तक आगलगी में दो घर जलने की खबर है। घटना की पुष्टि बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने की है उन्होंने बताया कि आगलगी की घटना बसवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 9 में हुई है जिसमे मथुरा पासवान व जमुना पासवान के घर मे रखें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। वही आगलगी की सूचना बगहा एक सीओ को दे दी गई है। वही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद साह ने बताया कि घटना करीब 7 बजे की है मौके पर अग्निशमन की टीम पहुँच कर आग बुझाने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here