मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मझौलिया मुख्य सड़क के किनारे भटवलिया गांव के समीप एक व्यक्ति को पुलिस ने घायल अवस्था में बरामद किया और इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है। घायल व्यक्ति की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी मुस्लिम देवान का पुत्र इसराफिल देवान के रूप में हुई है।घायल इसराफिल ने बताया कि बीती रात अपने ससुराल नौतन थाना क्षेत्र के खाप टोला निवासी मुनीब साह के घर गया था, जहां उसकी पत्नी सना खातून,साला अलीअहमद साह समेत अन्य लोगों द्वारा अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया,मारपीट करने के बाद बुरी तरह जख्मी कर दिया और मृत समझ कर जगदीशपुर मुख्य सड़क के भटवलिया गांव के पास फेंक दिया।वही इस मामले में मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि इसराफिल देवान की दो शादी हुई थी,जो पहली पत्नी के एक बेटे की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।