बखरिया पंचायत में हुआ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर डस्टबिन का वितरण।

0
701

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। गांव देहातों को गंदगी मुक्त बनाने को लेकर बिहार सरकार द्वारा संचालित लोहिया स्वच्छ अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन फेज 2 कार्यक्रम के तहत हर घर डस्टबीन वितरण कार्यक्रम बखरिया पंचायत में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल समाजसेवी एकबाली राम तथा मुखिया कमल पति देवी के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुखिया कमल पति देवी तथा समाजसेवी एकबाली राम ने कहा कि पंचायत के सभी परिवारों को नीले और ब्लू रंग का डस्टबीन गीला और सूखा कचरा उठाव के लिए दिया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों को पंचायत से सभी वार्डों से कचरा उठाव के लिए ठेला का भी वितरण किया गया।पूरे पंचायत में कचरा का उठाव ई-रिक्शा से किया जायेगा। कचरा प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायत बखरिया में स्वच्छता कर्मी और पर्यवेक्षक की बहाली की गई है। पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति काम करेगी। जिसके अध्यक्ष मुखिया होंगे। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर मधुसूदन कुमार, पंचायत सचिव विनोद राव, उपमुखिया समसाद हुसैन, नगीना यादव, विकास राम, श्री किशुन माझी, रंजू देवी काजल देवी, बनारसी देवी, रामावती देवी, अजय साह, उमाशंकर साह, गुड़िया देवी, बिंदा देवी, मेहरून नेशा, अनीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here