शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो:- सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल

0
773

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के महोदीपुर पंचायत के बसड़ा गांव में बाबा साहब भीम राव अम्बेदकर की जयंती पर एक समारोह आयोजित कर उनके आदर्शों का अनुशरण करने का संकल्प लिया गया।सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा की अटल सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया।उन्होंने बाबा साहब के मूल मंत्र शिक्षित बनो और संगठित रहो पर बल दिया।पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि अंबेडकर ने दलितों को समतामूलक समाज दिया। राहुल कुमार ने कहा कि बाबा साहब के बिचार आज भी प्रासंगिक है।इन्होंने संबिधान की रचना कर देश को लोकतांत्रिक देश बनाया।समारोह का संचालन रूपेश कुमार सिंह तथा अध्यक्षता दीपू कुशवाहा ने की।समारोह को दीपेंद्र सराफ, अचल नारायण शर्मा, संदीप श्रीवस्तव, सहकारिता का चेयरमैन संतोष गुप्ता, मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश आदि ने संबोधित किया।पंचायत की मुखिया आशा देवी ने सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को शाल भेंटकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here