मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..…
बेतिया/मझौलिया। ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर
मझौलिया प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार के अध्यक्षता में जीपीडीपी की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहां की जीपीडीपी का मतलब ग्राम पंचायत विकास प्लान होता है। इसमें दो प्रकार की योजनाएं होती है । एक लागत रहित तथा दूसरा लागत सहित। प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों का एक थीम लिया गया कुल योजना के 50% उस थीम के अंतर्गत होगा। उन्होंने कहा कि 2022 – 23 में प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनने वाली ग्राम पंचायत विकास योजना
के लिए अपने-अपने विभागों की स्कीमें एवं गतिविधियां अपलोड करवाए। ताकि योजना के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्वारा पंचायत के विभिन्न योजनाओं पर विशेष रूप से आवास योजना से लाभान्वित करने हेतु मनरेगा योजना में मजदूर को अत्यधिक काम मिलने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश, सजरा खातून, सजदा तबस्सुम, आशा देवी, ज्योति श्रीवास्तव, पम्मी सिंह, गिरिजा देवी, शौकत अली, देवीलाल सहनी, अली असगर, सौदागर साह, आशीष भट्ट, एकबाली राम, मोहन गुप्ता, किशुन पड़ित , सोहन साह , लाल बच्चा यादव, शिव शंकर यादव,अरुण यादव , पुतुल ठाकुर, नग नारायण राम, सहित राधेश्याम राम, अंकिता कुमारी, नरेश कुमार, मुकेश कुमार साह, इंद्रजीत कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार आदि शामिल थे।