चौतरवा से कुन्दन कुमार यादव की रिपोर्ट
बगहा/चौतरवा। एनएच 727 मुख्य मार्ग के परसौनी चौक पर रात्रि करीब 1 बजे अनियंत्रित ट्रक ने गोलंबर को टक्कर मार दिया। बताया जा रहा है कि चालक और उप चालक सुरक्षित हैं किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं है। ट्रक चौतरवा की ओर से इंडियन गैस का सिलेंडर खाली कर लौरिया की ओर जा रहा था। तभी उसी क्रम में घटना हो गई। गनीमत ये रहा की घटना दिन में नही हुई नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आए दिन परसौनी गोलंबर के अगल बगल टेम्पु का भरमार लगा रहता है। जिसके कारण लोगों काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि परसौनी चौक गोलंबर के मार्ग से लेकर सड़क के दोनों किनारों पर सब्जी बेचने वाले तथा टेम्पो चलाने वाले, चार चक्का वाहनों को खड़ा कर सड़क को अवरुद्ध कर देते है। स्थानीय दुकानदारों ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस समस्या से निजात पाने के लिए मांग किया है।