मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में धनहा पुलिस को काफी कामयाबी मिली है। थाना पुलिस ने रविवार की भोर में बासी धनहा मुख्य सड़क के डीही के पास से 2800 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक एसयूवी कार जप्त किया है। वही अंधेरा का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा दे कार ड्राईवर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष मुंन्ना कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली कि, यूपी के तरफ से भारी मात्रा में शराब बिहार लाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए डीही के पास एक एसयूवी कार को रोका। पुलिस को देख कार ड्राईवर कार छोड़ भाग निकला। जब कार की तलाशी ली गई तो, 2800 बोतल (513 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि, कार व शराब को जप्त कर लिया गया है। व कार नंबर के आधार पर शराब माफियाओं पर कार्यवाई की जाएगी।