शव दाह गृह बनने से लोगों में हर्ष का माहौल।

0
783

चौतरवा से कुन्दन कुमार यादव की रिपोर्ट…..

बगहा/चौतरवा। प्रखंड बगहा एक के पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 3 गांव करजनिया परसौनी व वार्ड संख्या 4 हरपुर गांव के बीच सिकरहना नदी किनारे स्थित बेलवा घाट पर शव दाह गृह बनने से लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। स्थानीय ग्रामीण छेदी यादव, माधव यादव, कुन्दन यादव, आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाका है।बरसात के मौसम में अक्सर सिकरहना उफान पर रहता है। जिससे शव जलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ में भी शव जलाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वही बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन तिवारी ने बताया कि शव दाह गृह का कार्य जल्द ही पूरा किया जायेगा। जिससे पंचायत वासियों को काफी सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here