मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत नौतन खुर्द पंचायत स्थित सेमरावृत्त के वार्ड नम्बर 11 में आग का तांडव देखने को मिला अचानक लगी आग ने देखते ही देखते 3 घर को अपने चपेट में ले लिया ।जिसमे कलाम अंसारी ,कयूम अंसारी एवं जौवाद अंसारी का घर शामिल है । पंचायत के मुखिया सौदागर साह के सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ता ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस अगलगी में सिलाई मशीन, अनाज, कपड़ा ,बर्तन, गहना, फर्नीचर नगदी समेत अन्य आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को भेज क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। मुखिया सौदागर साह ने तत्काल राहत के लिए पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।