प0 चंपारण/बेतिया। बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में गृह रक्षक के पद पर नामांकन (बहाली) को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। गृह रक्षकों के नामांकन (बहाली) हेतु आवेदन फॉर्म भरे उम्मीदवारों की शारीरिक सक्षमता तथा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु तिथि का निर्धारण भी कर दिया गया है। पूर्ण स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से गृहरक्षकों के नामांकन (बहाली) हेतु आज जिलास्तरीय चयन समिति की बैठक जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन पदाधिकारी, श्री अमन कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के क्रम में जिला समादेष्टा-सह-जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 238 गृहरक्षकों के पद पर नामांकन हेतु विज्ञापन निकाला गया था। उक्त विज्ञापन के आलोक में 12 हजार अभ्यथियों ने आवेदन पत्र समर्पित किया है। आवेदन समर्पित करने वाले सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना है।उन्होंने बताया कि शारीरिक जाँच के अंतर्गत दौड़, ऊँची-लंबी कूद आदि करायी जाएगी। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों का बाईमेट्रिक जाँच तीन स्तर पर किया जाएगा। दौड़ प्रतियोगिता में आरएफआईडी (रेडियों फ्रिकएवेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस) का प्रयोग किया जाना है, जिससे दौड़ में सेकेन्ड के हिस्से तक की शुद्धता आयेगी। इस दौरान डिजिटल हाईट-चेस्ट मेजरमेंट, डिजिटल शॉर्टपुट मेजरमेंट, डिजिटल लॉग जम्प मेजरमेंट कराया जायेगा। इसके बाद अंतिम रूप से मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शारीरिक सक्षमता एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य पूर्ण पारदर्शी तरीके से विभागीय दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो तथा बिचौलिए हावी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। गड़बड़ी एवं बिचौलियों के हस्तक्षेप की सूचना मिलने पर त्वरित जाँच करायी जाएगी और संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि शारीरिक जाँच और स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चयनित स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं यथा-चेस्ट नंबर, गोला, फीटा, हाईट स्टैंड, स्टॉप वॉच, हाई जम्प हेतु गद्दा आदि की व्यवस्था ससमय पूर्ण कर ली जाय। साथ ही जाँच तिथि से संबंधित विज्ञापन का प्रकाशन समाचार पत्रों में कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जाँच के दौरान प्रयोग में लाये जाने वाले तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों के बैठने, पेयजल, शौचालय, मेडिकल टीम, जीवन रक्षक दवाएं आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। स्वच्छ नामांकन हेतु भर्ती स्थल स्थल पर टेंट, माईक, अल्पाहार, भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था जिलास्तरीय क्रय समिति द्वारा की जायेगी। इसी प्रकार सभी काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, स्टेशनरी, साउंड सिस्टम, लाईट सिस्टम आदि की व्यवस्था भी इसी समिति द्वारा करायी जायेगी। यह समिति अनुमोदित दर पर आवश्यक सामग्रियों की नियमानुकूल एवं ससमय आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक जांच/स्वास्थ्य जांच की प्रखंडवार तिथियां निर्धारित की गयी। शारीरिक सक्षमता परीक्षा का आयोजन महाराजा स्टेडियम, बेतिया में कराया जायेगा। बेतिया शहरी एवं बेतिया ग्रामीण अंतर्गत आवेदन समर्पित करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच/स्वास्थ्य जांच दिनांक-26.05.2023 को सम्पन्न करायी जायेगी। इसी तरह 27 मई को बैरिया, 28 मई को नौतन, 29 मई को चनपटिया, 30 मई को नरकटियागंज, 31 मई को मझौलिया, 01 जून को योगापट्टी, 02 जून को लौरिया एवं 03 जून को मैनाटांड़, गौनाहा तथा सिकटा प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच/स्वास्थ्य जांच करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच/स्वास्थ्य जांच के उपरांत बगहा पुलिस जिले के विभिन्न प्रखंडों के अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच/स्वास्थ्य जांच कराना सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि जिला प्रशासन द्वारा नामांकन (बहाली) की प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करायी जायेगी। किसी बिचौलिएं की बातों में नहीं आए। अगर कोई बिचौलियां किसी प्रकार का प्रलोभन देता है, तो इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। ऐसे तत्वों के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जायेगी।