ग्राम कचहरी के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सरपंच, उपसरपंच सहित न्यायमित्र एचं कचहरी सचिव को कराया जायेगा प्रशिक्षित। 10 अप्रैल से 06 जून तक जिला परिषद के सभागार में दी जायेगी ट्रेनिंग।

0
1374

प0 चंपारण/बेतिया। ग्राम कचहरी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सरपंच, उपसरपंच सहित न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव को प्रारंभिक प्रशिक्षण दिलाया जाना है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सहयोग एवं इनके द्वारा प्रशिक्षित क्षेत्रीय प्रशिक्षकों (जिलास्तर के न्यायिक अधिकारी/भारतीय प्रशासनिक सेवा तथा बिहार प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत पदाधिकारियों) द्वारा किया जाना है। प्रशिक्षिण के दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों सरपंच, उपसरपंच सहित न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव को न्याय एवं कचहरी न्यायालय की अवधारणा एवं महत्व से अवगत कराया जायेगा। इसके साथ ही बिहार में ग्राम कचहरी की संरचना/कार्य एवं अधिकार, न्यायिक प्रक्रिया एवं सिविल संहिता, फौजदारी संहिता, न्याय निर्णय आलेखन एवं मूट कोर्ट का गठन आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी प्रखंड राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से सभी ग्राम कचहरी के सभी नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच सहित सभी न्याय मित्र एवं कचहरी सचिव को प्रशिक्षण में ससमय भाग लेने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी स्थिति में जनप्रतिनिधि के अलावा उनके प्रतिनिधि प्रशिक्षण में भाग न लें। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन हेतु जिला पंचायत राज पदाधिकारी को जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिवेदन पदाधिकारी होंगे। प्रशिक्षण संबंधित समस्त आंकड़ों/सूचनाओं को टीएमपी में अपलोड किया जाना अनिवार्य है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के नोडल पदाधिकारी सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुरूप तिथिवार एवं समयानुसार शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी कारणवश प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्दिष्ट तिथि एवं समय में प्रशिक्षण नहीं हो तो वैसी परिस्थिति में जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला पंचायत संसाधन केन्द्र के नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षक को प्रशिक्षण से पूर्व समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण की तिथि में आंशिक बदलाव कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्धारित दायित्व में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण 10 अप्रैल से प्रारंभ होकरा 06 तक जिला परिषद, पश्चिम चम्पारण के सभागार में बैचवार संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बगहा-02 के फर्स्ट बैच के कुल 48 प्रतिभागियों को 10-11 अप्रैल तक, बगहा-02 के सेकेन्ड बैच के कुल 44 प्रतिभागियों को 12-13 अप्रैल तक प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी तरह बगहा-01 के फर्स्ट बैच के कुल 47 प्रतिभागियों को 17-18 अप्रैल तक, बगहा-01 के सेकेन्ड बैच के कुल 42 प्रतिभागियों को 19-20 अप्रैल तक, नरकटियागंज के फर्स्ट बैच के कुल 50 प्रतिभागियों को 24-25 अप्रैल तक, नरकटियागंज के सेकेन्ड बैच के कुल 48 प्रतिभागियों को 26-27 अप्रैल तक, चनपटिया के फर्स्ट बैच के कुल 45 प्रतिभागियों को 28-29 अप्रैल तक, चनपटिया के सेकेन्ड बैच के कुल 46 प्रतिभागियों को 2-3 मई तक, मझौलिया के फर्स्ट बैच के कुल 54 प्रतिभागियों को 04 एवं 06 मई को, मझौलिया के सेकेन्ड बैच के कुल 55 प्रतिभागियों को 08-09 मई तक, नौतन के फर्स्ट बैच के कुल 53 प्रतिभागियों को 10-11 मई तक, नौतन के सेकेन्ड बैच के कुल 14 प्रतिभागियों को 15-16 मई तक, बैरिया के फर्स्ट बैच के कुल 50 प्रतिभागियों को 12-13 मई तक, बैरिया के सेकेन्ड बैच के कुल 15 प्रतिभागियों को 15-16 मई तक, योगापट्टी के फर्स्ट बैच के कुल 18 प्रतिभागियों को 15-16 मई तक, योगापट्टी के सेकेन्ड बैच के कुल 51 प्रतिभागियों को 17-18 मई तक, रामनगर के फर्स्ट बैच के कुल 53 प्रतिभागियों को 19-20 मई तक, रामनगर के सेकेन्ड बैच के कुल 18 प्रतिभागियों को 22-23 मई तक, गौनाहा के फर्स्ट बैच के कुल 36 प्रतिभागियों को 22-23 मई तक, गौनहा के सेकेन्ड बैच के कुल 30 प्रतिभागियों को 24-25 मई तक, लौरिया के फर्स्ट बैच के कुल 19 प्रतिभागियों को 24-25 मई तक, लौरिया के सेकेन्ड बैच के कुल 51 प्रतिभागियों को 26-27 मई तक प्रशिक्षित किया जायेगा। इसी तरह सिकटा के कुल-58 प्रतिभागियों को 29-30 मई तक, मधुबनी एवं ठकराहां के कुल-63 प्रतिभागियों को 31 मई-01 जून तक, भितहां एवं पिपरासी के कुल-58 प्रतिभागियों को 2-3 जून तक तथा मैनाटांड़ के कुल-58 प्रतिभागियों को 5-6 जून 2023 तक प्रशिक्षिण दिलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here