बगहा। बगहा एक प्रखंड स्थित पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर तीन में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। पीसीसी सड़क निर्माण पतिलार पंचायत के वार्ड नंबर 3 महावीर चौक से लेकर हरिलाल सेठ के घर तक 1 किलोमीटर सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर थी यहां पर बरसात में लोगो को आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ता था। मुखिया पायल मिश्रा ने बताया की पंचायत के वैसे सड़क और वैसा जगह जहां पर विकास कार्यों की अनदेखी की गई है और जहां पर विशेष जरूरत है वैसे क्षेत्र पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि अभी लगभग 350 फिट की लंबाई के पीसीसी को हम लोगों ने मनरेगा से बनवाने का कार्य शुरू किया है और बहुत जल्द इस सड़क को और आगे बढ़ाया जाएगा वहीं डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया की स्थानीय लोगों के तरफ से बार-बार इसको लेकर दसको से आवाज उठाई जा रही थी लेकिन हमने आश्वस्त किया था और पूरा किया जा रहा है स्थानीय बुजुर्ग प्रह्लाद चौधरी के हाथों सड़क के निर्माण कार्य का प्रारंभ करवाया गया मौके पर वार्ड सदस्य मोतिलाल राम सहित अभय उपाध्याय, गोबिंद कुमार, कृष्णा पासवान अभिनंदन कुमार ललित राव, लालू मिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।