बगहा। बगहा एक प्रखंड के सिंगाड़ी पिपरिया पंचायत के दियारा क्षेत्र के खैरटवा गांव के वार्ड नम्बर 5 में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी को लेकर पंचायत के मुखिया दीपक पांडेय के बेलवा डुमरिया उनके निजी निवास पर एक बैठक आयोजित की गई. इसके दौरान यज्ञकर्ता श्री कैलाश दास बाबा जी महाराज ने बताया कि इस यज्ञ की अवधि 9 दिनों तक रहेगी.20 अप्रैल को जल भराई तथा पूजा की शुभारंभ किया जायेगा. तथा 28 अप्रैल को यज्ञ की विधिवत पूर्णावतीः किया जाना है. इस संदर्भ में मनोज यादव तथा भटुमन यादव ने बताया कि यज्ञ की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है .विधिविधान से विद्वान पंडित यज्ञाचार्य बनारसी के श्रीअवधेश पांडेय, आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या धाम तथा प्रवचनकर्ता श्री जय सिंह ब्यास यूपी देवरिया से पधार रहे हैं। जिनके पुण्य कर्तब्यों का श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्राप्त होगी. वही मुखिया प्रतिनिधि दीपक पांडेय, प्रभु दास, रामाशीष ठाकुर, पिंटू गिरि राजेन्द्र दास, जनार्दन दास, श्याम दास तथा भोला दास ने संयक्त रूप से कहा कि बड़ी खुश नसीब हैं हमलोग जो कुछ दिनों पूर्व में इसी धरती पर दस्यु सरगनाओं के डर के साये में जीने के लोग मजबूर थे.जो उस समय उसी धरती पर खून बहाने के लिए बंदूकों की गोलियों की तड़तड़ाहट की गूंज सुनाई देती थी. आज के परिवेश में उसी धरती की माया से सनातन धर्म की अमृत की वर्षा होगी.जिन्हें सर्व श्री लक्ष्मी नारायण जी यज्ञभगवान की पूजन तथा उनके असीम कृपा के आशिर्वाद से इस क्षेत्र के लोग धन्य धान्य होंगे।