मझरिया शेख के मुखिया हरिलाल यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच किया हाट बाजार का उद्घाटन।

0
741

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मझरिया शेख पंचायत सरकार भवन परिसर में आयोजित हाट बाजार का उद्घाटन पंचायत के मुखिया हरिलाल यादव,करमवा मुखिया पति मोहन गुप्ता समाजसेवी दिलीप कुमार तथा योगिंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।और कहा कि किसान अपनी खेती से उत्पादन होने वाली सभी खाद्य सामग्री को इस बाजार में बचेंगे और आत्मनिर्भर किसान बनेंगे।इस बाजार के होने से खेतिहर उत्पादक किसानों को रोजगार का अवसर मिलेगा । उत्पादक के सामग्री दूर के बाजार में ले जाने से निजात मिलेगी । जो सप्ताह में 2 दिन गुरुवार और रविवार को लगेगी। शहर के मुकाबले मिलने वाली खाद्य सामग्री काफी उचित कीमत पर उपलब्ध होगी। इस मौके पर समाजसेवी मोहन गुप्ता,राजेश यादव , दिलीप कुमार, अनवर आलम ,रमेश यादव ,भीम यादव , हरिलाल यादव , उग नारायण मुखिया , बेलदारी मुखिया , मोहन यादव , मोहिपाल यादव, योगेंद्र यादव , रंजीत सहनी, रामनरेश सहनी, सोहन साह , राजू कुमार , सत्यनारायण मुखिया, अनुपम शुक्ला, आशीष कुमार, मनोज यादव आदि शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here