चालीस वर्षों से चल रहे विवाद का मुखिया सरपंच व गणमान्य लोगों की पहल से हुआ निपटारा।

0
720

Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखण्ड क्षेत्र के राजाभार पंचायत वार्ड नं 3 स्थित सन्यासी मठ में चल रहे लगभग चार दसक से हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक चला विवाद का निपटारा दोनों पक्षों के रजामंदी से शनिवार के दिन हुआ।उक्त जानकारी पटना से आये न्यास बोर्ड के सदस्य महंथ विजय शंकर गिरी ने दी।उन्होंने बताया कि लगभग चालीस वर्षों से प्रथम पक्ष स्व० सरल पाठक के पुत्र कृष्णा पाठक स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र जटाशंकर सिंह तथा द्वितीय पक्ष स्वर्गीय शिव शंकर गिरी के पुत्र संतोष गिरी सतीश गिरी तथा आशुतोष गिरी के बीच हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में चला विवादों का निपटारा दोनों पक्षों की रजामंदी से तथा मुखिया पति नारद सिंह पैक्स अध्यक्ष कमलेश सिंह सरपंच सुदामा सहनी समाजसेवी संजय सिंह एवं व्रजेश सिंह सहित पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से मामले का निष्पादन किया गया है। गौरतलब हो कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खाता 403 तथा केसरा 843 जिसका रकबा 10 कट्ठा जमीन स्वर्गीय शिव शंकर गिरी के पुत्र आशुतोष गिरी संतोष गिरी एवं सतीश गिरी को मंदिर में देने का आदेश दिया गया तो मठ में स्थित मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये सहयोग की राशि देने की बात कही गई इस मौके पर संजय सिंह ,व्रजेश कुमार ,रामाशंकर सिंह ,बृजेश सिंह ,ओम प्रकाश यादव, मुन्ना दास, ललन पंडित, सुनील सिंह, दीनानाथ सहनी, प्रकाश सिंह, शिव शंकर सहनी, शैलेंद्र सिंह, मनीष सहनी, नारद सिंह, रामेश्वर सहनी सहित ग्रामीण एवं गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here