मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा मौजे के वार्ड नंबर 4 में बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने 5 घरों को अपनी लपेट में ले लिया। जिसमें जय लाल महतो, अमरेंद्र महतो, रूपेश महतो, लालू महतो और कमलेश महतो का घर शामिल है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पंचायत के मुखिया शिव शंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुर के सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के क्रम में गृह स्वामी सहित कई लोग घायल हो गए। इस अगलगी में कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, साइकिल, आवश्यक कागजात, गहना समेत नगदी आग की भेंट चढ़ गई। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि संबंधित कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन करा कर पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।