मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट….
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के धनहा पंचायत के डीही टोला में अज्ञात कारणों से लगी आग में 4 घर जलकर राख हो गया है। घटना की पुष्टि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने किया है उन्होंने बताया कि आग लगी कि घटना कैसे हुई ज्ञात नही हो सका है। मौके पर पहुँची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। वही मुखिया प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि बृक्षा कुशवाहा, सोहन कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा व संत कुशवाहा का घर जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मधुबनी सीओ को दे दी गई है।