मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। जब एक युवा सेना में जाने के लिए तैयार होता है और उसके कंधे पर सितारे चमकते हैं तो जितनी खुशी उस युवा सैनिक की होती है तो उससे कई ज्यादा खुशी परिवार वालों को होती है। कि उसका बेटा देश के लिए तैयार है। और वो खुशी साफ उस वक्त मां बाप के चेहरों में देखी जा सकती है। जब परिजन बेटे के कंधों पर सितारे सजाते हैं। जिसे साबित किया है। मझौलिया के महनगन्नी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 मिर्जापुर निवासी शिक्षक उपेंद्र शुक्ला के पुत्र रोहित कुमार शुक्ला ने जो यूपीएससी 2019 द्वारा आयोजित परीक्षा को क्रेक कर 40 वा रैंक प्राप्त कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का गौरव हासिल किया है। रोहित शुक्ला की मां सीमा शुक्ला गृहिणी है तथा रोहित के कुल 6 भाई हैं जिसमें बड़े भाई अमन शुक्ला लेखा विभाग में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं तो दूसरे भाई सोनू शुक्ला भारतीय थल सेना में कार्यरत हैं । तीसरे भाई मोनू शुक्ला भारतीय डाक विभाग में पोस्ट मास्टर के पद पर हैं तो छोटे दो भाई धर्मराज शुक्ला और सर्वेश्वर शुक्ला अध्ययनरत है। रोहित कुमार शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अजय कुमार राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा की रोहित कुमार शुक्ला ने मझौलिया प्रखंड का नाम रोशन किया है। देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।आज के युवा वर्ग को चाहिए कि वह अपनी असीम ऊर्जा के प्रवाह को सकारात्मक रूप से एक सही दिशा में प्रवाहित करे, ताकि उनके सदकार्यो की रोशनी से अंधेरे में व्याप्त समाज भी रोशन हो सके। इस मौके पर विजय श्रीवास्तव, स्वामी अरविंद आचार्य , चंदन सिंह, संजय सिंह, गोपाल जी सिंह,
सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।