बगहा। बगहा एक प्रखंड के विकास मित्रों की एक बैठक कॉमन प्लॉट परिसर चौतरवा में की गई। विकास मित्रों के जिलाध्यक्ष सह लगुनाहा चौतरवा पंचायत के विकास मित्र छोटेलाल राम ने बताया कि बाल व विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 20 मार्च से तीन अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्थानीय तौर पर उपजाए जाने वाले मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, चीना आदि के स्वास्थ्य लाभों व कठोर जलवायु परिस्थितियों में मोटे अनाज की खेती की उपयुक्तता के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है। कल्याण विभाग से मोटे अनाज को खान पान में शामिल करने व इसके महत्व पर विकास मित्रों के सहयोग से आमजन में जागरूकता लाने का बेहतर प्रयास किया जाना है। बैठक में विभिन्न पंचायतों के विकास मित्र बिंदु कुमारी, संगीता आर्य, सरिता कुमारी, शोभा कुमारी, ममता कुमारी, अरविंद राम, रोहित राम, दीपू राम समेत दो दर्जन विकास मित्र मौजूद रहे।