बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा में रोटी बैंक की तरफ से मानसिक विछिप्त, शारीरिक विकलांग, बेसहारा एवं बेसहारा पशुओं को खिलाने का सिलसिला लगातार जारी है। वही संस्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटी बैंक द्वारा सभी को निःस्वार्थ खाना उपलब्ध कराया जाता है। खाना का प्रबंध दोस्त व अन्य लोगों की जन्मदिन के अवसर पर लोगो को भोजन उनकी द्वारा किया जाता है। संस्थापक ने कहा कि हमारा संकल्प है अब कोई भूखा ना सोए। जो लोग रोटी बैंक चौतरवा से जुड़ना चाहते हैं वो रोटी बैंक के संस्थापक विक्की गुप्ता से जुड़ सकते हैं। संपर्क 9631274554