बगहा। बगहा एक के पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में शांतिपूर्ण माहौल में छः मामलों का निपटारा किया गया। ग्राम कचहरी सरपंच लालमती देवी की अध्यक्षता में की गई। वही सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जगरनाथ यादव ने बताया कि शिव कुमारी बनाम वैदुल्लाह सिदिक़्क़ी, पिंकी देवी बनाम सतेंद्र चौधरी, मणित देवी बनाम शोभा देवी, तिजिया देवी बनाम सुभाष दास, रमेश साह बनाम लखन यादव, जितेंद्र साह बनाम मुनीब राम के बीच हुए मामले का निपटारा किया गया। इस बावत कचहरी सचिव उमेश दुबे ने बताया की कुल 319 मामलों मे से 304 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इस दौरान सरकारी राजस्व की राशि इकत्तीस हजार नव सौ रुपए सरकारी खाता में जमा कराया जा चुका है। इस अवसर पर पंच शंभू यादव, नूर आलम खां, बुधिया देवी, रघुबर चौधरी, राम चंद्र साह, सबिता देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।