मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है।इसी कड़ी में सेंनवरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में अमवामन झील के किनारे शव दाह गृह निर्माण कराया गया है । उक्त जानकारी पंचायत समिति सदस्य निर्मला देवी पति समाजसेवी विक्रम साह ने दी उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग अनटाइड से 12, 32, 800 की प्राक्कलन राशि से उक्त शव दाह गृह का निर्माण किया गया है।
समाजसेवी विक्रम साह ने बताया कि इस शवदाह गृह के बनने से ग्राम पंचायत के लोगों के साथ ही आस-पास के गांव के लोग भी शवदाह कर सकते हैं। बरसात के दिनों में शवदाह करने के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था। शवदाह तैयार होने से अब उन्हे दूसरे स्थानों पर शवदाह के लिए नहीं जाना होगा। जिसका अभिकर्ता उमेश पटेल बीपीआरओ रंजन कुमार सिंह है । देवलाल महतो संजय कुमार दिलीप प्रसाद दिनेश साह संतोष साह पूर्व मुखिया ताराचंद यादव, भाग्य नारायण प्रसाद पैक्स अध्यक्ष अंशु सिंह विजय ठाकुर नासिर आलम आदि ने प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी तथा समाजसेवी मंटू कुशवाहा को धन्यवाद दिया है।