जनता दरबार लगाकर अंचल निरीक्षक व थानाध्यक्ष ने भूमि संबंधी विवादों का किया निपटारा।

0
544

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। शनिवार को जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों स्थित थाना परिसरों में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निबटारे की कोशिश की गई। मझौलिया थाना परिसर में अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव के अध्यक्षता में एवं थाना अध्यक्ष अभय कुमार की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में अंचल क्षेत्र से कई फरियादी अपने मामलों से जुड़े कागजी साक्ष्यों के साथ उपस्थित हुए। भूमि विवाद से जुड़े यहां कुल आधा दर्जन मामले आए। जिन लोगों के मामले सुनवाई के लिए रखे गए, उसमें से तीन मामले दिनेश मुखिया द्वारिका मुखिया यादव नाथ प्रसाद का मामला मौके पर निपटारा हो गया। दोनों पक्षों की सहमति से न्याय संगत तरीके से मामले का निबटारा होने से दोनों ही पक्ष संतुष्ट व खुश दिखे। अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव ने बताया कि कई मामलों में दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण मामले का कम निबटारा हो रहा है। अनुपस्थित रहने वाले को नोटिस भेजकर आगे मामले का समाधान कराया जाएगा। मौके पर थाना अध्यक्ष अभय अंचल लिपिक रामु उराव सहित ग्रामीण मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here