मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में आगामी रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थानाध्यक्ष अभय कुमार की अध्यक्षता में एवं राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व पूजा कमिटी के सदस्यों से रामनवमी के उपलक्ष्य पर जुलूस निकालने को लेकर रूट की जानकारी लिया। साथ ही पूजा संचालकों को निर्धारित संयम से समय सीमा के अंदर जुलूस निकालने पर चर्चा किया।
जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने आगामी दोनों पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में उपस्थित रहकर पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने अपने सुझाव में बताया कि लहरियाकट बाइकर्स व बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। क्षेत्र में अधिकारी गश्ती करते रहेंगे। बैठक में राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश, मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश, दीनानाथ साह, देवीलाल सहनी, हरी लाल यादव, अब्दुल सत्तार, रियाजुद्दीन अंसारी, शौकत अली, सोहन साह, फिरोज देवान, साहेब यादव, विपिन साह, मोहन गुप्ता, एकबाली राम, शिव शंकर यादव, दिनेश कुमार, प्रिंस कुमार, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार चौधरी, शेख जावेद, रोहित राज सहित अन्य शामिल थे।