मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। इन दिनों मझौलिया थाना क्षेत्र में बाइक चोरों के आतंक से वाहन मालिक परेशान है। वाहन मालिको में दहशत कायम कि कहीं मेरी बाइक भी चोरी ना हो जाए। आए दिन पीएनबी परिसर ब्लॉक परिसर स्टेट बैंक परिसर आदि जगहों से बाइक चुराना आम बात हो गई है इन जगहों पर उचक्के मंडराते रहते हैं तथा मौका मिलते ही आसानी से बाइक पर हाथ साफ कर देते हैं। इसी कड़ी में मझौलिया स्टेट बैंक परिसर से मंगलवार को एक बाइक चोर को बाइक चोरी करते रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया जमकर धुनाई की तथा पुलिस को सुपुर्द कर दिया । सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने बाइक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सिसवा सरेया पंचायत के बरवा बारी गाँव निवासी किशोरी पासवान के पुत्र विनय कुमार के रूप में की गई है । इसके पास से एक मास्टर चाबी जप्त किया गया है ।पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों बैंको हाट बाजार में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना जल्द ही प्रशासन को दें। प्रशासन हर संभव कदम उठाएगी।