पीडीएस दुकानदार मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के दिल्ली के लिए हुए रवाना।

0
914

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मुफ्त राशन योजना जनवरी 2023 होने के बाद डीलरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह सभी लेकर ऑल इंडिया प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के नेतृत्व में आगमी 22 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर के पास धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी कड़ी में मंगलवार के दिन मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदार अपने मांगों के समर्थन को लेकर डीलर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सत्याग्रह एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए एक दिवसीय धरना को सफल बनाने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए ज्ञापन देना है। और कहा कि डीलर भूखे, निर्धन एवम समाज के अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाता है लेकिन सरकार हम डीलरों का पेट भी नही भर पा रही है। जिसको लेकर देश के सभी डीलर एक दिवसीय धरना पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर रहेंगे । इस मौके पर बृजेश मिश्रा, मैनेजर यादव, पहवारी साह, रामेश्वर पांडेय , राजेश कुमार बरनवाल, चंद्रशेखर मिश्र, संजय कुमार, अभय कुमार साह, रौनक कुमार, मोहम्मद हारुन सहित अन्य जन वितरण दुकानदार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here