मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। बारात वापस लौटने के क्रम में जगदीशपुर मझौलिया मुख्य मार्ग स्थित नानोसती चौक के पास बारातियों से भरी बोलेरो में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी जिसमें बोलेरो पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी को बेतिया GMCH भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है ।वहीं GMCH के चिकित्सकों के द्वारा घायल पिता पुत्र के स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि छौरहिया गांव निवासी नंदलाल यादव के पुत्र विशाल यादव की शादी थी जो बारात गमरिया गांव गई थी। सुबह बारात वापस लौटने के क्रम में नानोसती चौक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी।
जिसमें बोलेरो सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें बेतिया जीएमसीएच भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र निवासी मिंटू यादव, आला यादव, चंद्रिका यादव और मनोज यादव के रूप में हुई है ।वही गणेश यादव और उनके 7 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया पुलिस ने क्षतिग्रस्त बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 पी 770 0 तथा ट्रक नंबर सीजी 04 7014 को जप्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।