पंचायत समिति सदस्य कुलसुम जहाँ ने कराया शेख टोली में कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण।

0
569

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरा महानवा पंचायत के वार्ड नम्बर 8 शेख टोली में कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण किया गया । उक्त जानकारी पंचायत समिति सदस्य कुलसुम जहाँ समाजसेवी खुसरु प्रवेज उर्फ शेख चुन्नू ने दी उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के चारों ओर चहारदीवारी के निर्माण हो जाने से लोग कब्रिस्तान में गंदगी व अन्य गलत कार्य नहीं कर पाएंगे कब्रिस्तान में पशुओं के अन्यत्र विचरण व अन्य गंदे कामों से मुक्ति मिलेगी। यह कार्य षष्ठम राज वित्त आयोग से ग्रामीणों की विशेष मांग पर कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण कराया गया है जिसकी प्राकलन राशि 6,01400 है । जिसका अभिकर्ता प्रभात कुमार तथा पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार हैं। शेख नन्हकू, शेख साहेब , अनिशुल रहमान, शेख कलीम, शेख ओसामा , शेख अबुलैश, शेख मुस्ताक सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी समाजसेवी मंटू कुशवाहा को धन्यवाद दिया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here