छठ घाट निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल।

0
601

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 6 बेखबरा में अकड़ाहा नदी के किनारे छठ घाट बनने से ग्रामीणों में हर्ष ब्यप्त है । भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर चौरसिया ने बताया कि ग्रामीणों के विशेष मांग पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह द्वारा विधायक फंड से इस छठ घाट का निर्माण कराया जा रहा है । जिससे बैठनिया भानाचक और नौतन खुर्द पंचायत के छठव्रती को छठ पर्व करने में सुविधा होगी। चंद्रिका प्रसाद चौरसिया, लालबाबू प्रसाद ,विजय कुमार ,परमानंद तिवारी ,राम झूलन शर्मा, उपेंद्र प्रसाद, सत्य प्रकाश कुमार ,सरिता देवी ,संगीता भास्कर सहित अन्य ग्रामीणों ने चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here