मानपुर से शेषनाथ कुमार की रिपोर्ट
मानपुर/भंगहा। शराब तथा उसके कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। छापेमारी के क्रम में भंगहा थाना के एसआई संजय कुमार शर्मा द्वारा मध्य रात्रि को रामपुर मिशन के चर्च के समीप वाहन जांच करते नजर आए तथा लोगों को संदेश देते हुए शराब से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को बताया। उन्होंने लोगो को समझते हुए बताया कि बिना हेमलेट का बाइक न चलाये तथा सड़क के नियमों का पालन करें।