टेम्पु पलटने से तीन लोग जख्मी बगहा अनुमंडलीय अस्पातल में भर्ती।

0
549

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंर्तगत चौतरवा थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में टेम्पु पलटने से तीन लोग जख्मी हो गए है।वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेम्पु परसौनी से सवारी लेकर मकरी की ओर जा रहा था। तब तक मझौवा गांव में बकरी को बचाने के क्रम में टेम्पु पलट गया। वही ग्रामीणों ने चौतरवा थाना पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची चौतरवा थाना की पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि टेम्पु पलटने से तीन व्यक्ति जख्मी हो गए थे जिनको इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बगहा भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here