मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत चर्चित माधोपुर में भाजपा नेता की हत्या पर परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बहुत जल्द भाजपा नेता भुनेश्वर भगत की हत्या का खुलासा हो जायेगा। इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।पुलिस प्रशासन सहित वे स्वयं चाहते है कि हत्या काण्ड का खुलासा हो तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाय।सांसद ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को लेकर एस पी उपेंद्र नाथ वर्मा से मिल कर उच्च स्तरीय जांच कर मामले की कार्रवाई करने की मांग की है। रोते बिलखते परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर हत्यारों को बख्शे नही जाएगा। वही माधोपुर पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने भी जांच उपरांत हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अभय कुमार, एएसआई संजय कुमार, दल बल के साथ मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उर्फ राजु सिंह,पूर्व पार्षद विवेक श्रीवास्तव, लालबाबु शर्मा, कमल मुखिया, अनूप सहनी, रंजीत चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, मन्नु दास, पूर्व सरपंच शशिभूषण प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।