बगहा। सोमवार को बगहा एक के पतिलार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में जिला के चौतरवा मंडल में पतीलार शक्ति केंद्र पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण और बूथ सशक्तिकरण अभियान हेतु बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक अहम बैठक किया।बैठक की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष वृजेश गुप्ता ने किया जबकि संचालन मंडल महामंत्री आशुतोष मालवीय ने की।जहां मौके पर उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बगहा भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी,उपाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार सिंह, जिला महामंत्री सह लोक सभा संयोजक अचिंत्य कुमार लल्ला,आई टी सेल के जिला संयोजक प्रमोद प्रसाद काजू,तुषार सिंह,नंद किशोर राम ने संयुक्त रूप से पार्टी संगठन और बूथ सशक्तिकरण की मजबूती पर बल दिया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित किया गया उसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़कर सुनाया।वही विषय प्रवेश जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने किया।बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने जिज्ञासा, समाधान और प्रश्नोत्तरी पर अपना विचार व्यक्त किया । जबकि लोक सभा संयोजक अचिंत्य कुमार ने बूथ सशक्तिकरण पर ज्यादा बल दिया।साथ ही आई टी सेल के जिला संयोजक प्रमोद प्रसाद काजू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नमो ऐप पर जुड़ने की अपील किया।
वही बीजेपी में शामिल हुए जदयू के तेजतर्रार नेता नंदकिशोर राम का जोरदार स्वागत किया गया।नंदकिशोर राम ने जदयू के कार्यशैली को कमजोर बताया और कहा कि जहां सम्मान नही वहाँ रहने से टिकना ठीक नही,उन्होंने अपने नेतृत्व में बीजेपी को मजबूत और सशक्त बनाने पर बल दिया है।मौके पर पार्टी के दीपक शुक्ला ,नसीम अशरफ,अशोक राव,संजीव दुबे, विनोद सिंह, शशि रंजन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।