संदिग्ध अवस्था में हुई एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस।

0
649

Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में है। होली के हुड़दंग में हुए दो समुदाय के बीच मारपीट की आग अभी ठंडी हुई नहीं थी की समाजसेवी भुवनेश्वर प्रसाद कुशवाहा उम्र लगभग 60 वर्ष का शव गन्ने के खेत में मिलने से माधोपुर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट व जख्म का निशान नहीं पाया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते हैं कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।

बताते चलें कि मृतक एक मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का व्यक्ति था। जिसका पैतृक निवास पूर्वी चंपारण जिले के सेमरा में है। फिलहाल मृतक अपने ससुराल में रहता था। मृतक को तीन लड़का और 4 लड़कियां है। जिसमें से 3 लड़कों और 3 लड़कियों की शादी हो चुकी है। मृतक की पत्नी का देहांत लगभग सात आठ वर्ष पूर्व हो चुका है। मृतक के पुत्र रोजी रोजगार करके जीवन यापन करते हैं। बताया जाता है कि मृतक भी मोतिहारी में प्रॉपर्टी डीलर के कार्य में सहयोग करता था। परिजनों के रोने से पूरा माधोपुर शोकाकुल हो गया है। बीआईपी पार्टी के महासचिव जितेंद्र चौधरी ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से हत्या के कारणों एवं दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुट गई है बहुत जल्द इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here