मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। उत्सव भवन मंडपम में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के सम्पन्न वार्षिकोत्सव में जिला के निजी विद्यालयो के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निजी विद्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाएल अहमद चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह चनपटिया
जिला अध्यक्ष मोहम्मद नूरेन खान जिला सचिव अरसद सरहदी ए एच होली मिशन के प्रोपराइटर जुबैर आलम जिला कोषाध्यक्ष सनत होत्री आदि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का आगाज किया। अपने संबोधन में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में निजी विद्यालयों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है यही कारण है कि निजी विद्यालय में कुछ तकनीक आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है जिससे छात्र छात्राओं की वृद्धि हो रही है ।उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों की तुलना में निजी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है जिससे समाज और राष्ट्र के निर्माण में काफी सहयोग मिल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष समाएल अख्तर ने निजी विद्यालयों के दुख दर्द का उल्लेख करते हुए कहा कि अति अल्प वेतन पर शिक्षा का अलख जगाने वाले निजी विद्यालयों के प्रति सरकार का उदासीन रवैया जारी है। समय-समय पर सरकार कड़े नियम बनाकर निजी विद्यालयों को तंग और तबाह करने पर तुली हुई है। लेकिन निजी विद्यालय तमाम बाधाओं और कठिनाइयों के बाद भी शिक्षा की ज्योति जलाने में अग्रसर भूमिका निभा रहे हैं। जिला सचिव अरसद सरहदी ने कहा कि आज के इस दौर में डॉक्टर इंजीनियर बड़े-बड़े अधिकारी समेत सरकारी शिक्षकों के बच्चे भी निजी विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे है । लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण निजी विद्यालयों की स्थिति दयनीय है। उन्होंने कहा कि डिग्री लेकर निजी विद्यालयों के शिक्षक बेरोजगारी को दूर करने के लिए निजी विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। बच्चों का भविष्य बनाने वाले निजी विद्यालयों के शिक्षकों का भविष्य आज खुद अंधेरे में हैं । इस सम्मान समारोह में निजी विद्यालयों की समस्या एवं समाधान के ऊपर प्रकाश डाला गया। जिला संयुक्त सचिव इरशाद आलम,राजू दुबे , सनत कुमार होत्री , मुखिया आशीष भट्ट, दीपक राही ,अरुण डेविड ,अभय राव ,प्रमोद यादव , नवल किशोर पांडेय , देवेंद्र दुबे,मुना खान ,जयकांत प्रसाद ,श्री ठाकुर सहित पश्चिम चंपारण जिले के निजी विद्यालयों के सभी प्रतिनिधि शामिल थे। सम्मान समारोह में सभी वक्ताओं ने जोरदार ढंग से संघ की एकता और मजबूती पर बल दिया तथा कहा कि हमारी चट्टानी एकता ही हमें जीवंत रखेगी।