बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने पुलिस सप्ताह दिवस के पांचवे दिन भी चौतरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोटरसाइकिल रैली निकाली और लोगों को जागरूक किया। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस मुख्यालय समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 फरवरी से बिहार पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीण स्तर पर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से छोटी छोटी सभाओं का आयोजन कर लोगों को साईबर क्राइम तथा अन्य प्रकार की क्राइम तथा शराब से होने वाली नुकसान को गिनाया तथा पुलिस को सूचना देने की अपील करते हुए लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के पांचवे दिन भी पुलिस बलों की मोटरसाइकिल रैली निकाली गई है, जिसमे आज रतवल, भठैया, बरियरवा, लगुनहा इत्यादि गांवों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।