आगलगी की घटना में एक घर जलकर राख साथ ही मवेसी भी जले।

0
856

बगहा/परसौनी। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में हुई आगलगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया है। घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है। बताया जा रहा है कि अचानक हुई आगलगी की घटना में मवेसी समेत पूरा समान जल कर राख हो गया है। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी पहुँच कर आग बुझाने में कर्मी जुट गए है। आग कैसे लगी इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नही हो पाई है। मौके पर पहुँचे ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे हुए है। घटना की पुष्टि मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मुसहर ने की है उन्होंने बताया कि आगलगी की घटना में पारसौनी गांव निवासी शंभु गोंड के घर मे आग लगी है आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही है। अग्निशमन की गाड़ी पहुँच कर आग बुझाने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here