लौरिया में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री के भ्रमण को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था।

0
624

बेतिया। श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार का पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत दिनांक 25.02.2023 को लौरिया प्रखंड अंतर्गत भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने हेतु आज कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया श्री उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। इस समीक्षा बैठक में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौरिया, अंचलाधिकारी, लौरिया, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता, नरकटियागंज, विशेष शाखा बेतिया के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी शामिल रहे। विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था में प्रतिनियुक्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि श्री अमित शाह, माननीय केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री भारत सरकार जेड प्लस एवं ए एसएल प्रोटेक्टी हैं तथा उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा कवर प्राप्त है। माननीय केंद्रीय गृह मंत्री के सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय केंद्रीय गृह मंत्री कार्यक्रम स्थल पर आयोजकों द्वारा निर्मित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पधारेंगे। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बेतिया इसका विधिवत जांच करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि इसके निर्माण में किसी प्रकार की त्रुटि किसी भी स्थिति में नहीं रहने पाए।पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा बेतिया, विशेष शाखा पदाधिकारी, समूह पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर निर्देशित कर देंगे कि माननीय मंत्री के आगमन से 2 घंटे पूर्व हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मेटल डिटेक्टर से एंटी सबोटेज जांच सुनिश्चित कर लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की डीएफएमडी/ एचएचएमडी द्वारा सही तरीके से फिक्सिंग/चेकिंग की जानी है। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कारकेड, स्ट्रिक्ट एक्सेस कंट्रोल, सीपीटी, आज सूचना संग्रह एवं एंटी सबोटेज जाँच, मीडिया कर्मियों की जांच, सीरियल कलर पास, वीवीआइपी प्रोडक्शन, आपात स्थिति के लिए सेफ हाउस और एमएस एस्केप रूट, पार्किंग स्थल की सुरक्षा, आकस्मिक योजना, क्यूआरटी, खाद्य एवं पेय पदार्थों की शुद्धता की जांच,कार्यक्रम स्थल एवं मंच की सुरक्षा व्यवस्था, वितन्तु संचार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, रूट लाइटिंग की व्यवस्था, सीमा पर गश्ती की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, अग्निशाम व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, भारत सरकार के आगमन को लेकर एरिया डोमिनेशन बेहद ही अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आगमन से पूर्व समकालीन अभियान, सघन तलाशी छापेमारी आदि की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। होटल सराय आदि की जांच रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, लॉज, बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, सिनेमा हॉल आदि की औचक जांच किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच एवं तलाशी अभियान आवश्यक है ताकि कोई विध्वंस/आपत्तिजनक सामानों से खतरे की आशंका नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व जिनकी गतिविधि संदिग्ध हो एवं वीआईपी के लिए खतरे का कारण बन सकते हो,उनकी सूची संधारित कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया की मौजूदगी में हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग तथा अन्य कार्यों का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here