बगहा/भितहा। भितहा थाना क्षेत्र के मच्छहा पंचायत स्थित बलुआ मुख्य सड़क के किनारे बांस में 55 वर्षीय वयक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया। घंटो शव का सिनाख्त नही हो पाया। पंचनामा के दौरान मृतक के जेब से सल्फास की गोली बरामद हुई जांच पड़ताल में मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बैरटवा गांव निवासी राजेंद्र यादव के रूप में हुई। जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो रोते बिलखते परिजन थाने पहुंचे, परिजनों में चिखपुकार मचा गया। वही पत्नी से आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस ने अग्रतर करवाई करते हुवे शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मृतक राजेंद्र यादव की पत्नी रामावती देवी ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाया है की गिरजा गोंड, भूषण गोंड, सत्यनारायण गोंड पर जमीनी विवाद को लेकर लगातार मेरे पति पर दबाव बना रहे थे। मानसिक पड़ताड़ना की वजह से वह कई दिनों से तनाव में थे जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है।