बगहा। वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार ने लोकसभा के अपने अभिभाषण के दौरान प0 चंपारण के एनएच 727 लौरिया टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूली किये जाने के मुद्दे पर बड़ा सवाल उठाया।सांसद ने कहा कि लौरिया टोल प्लाजा पर वाहनों से भारी भरकम वसूली जायज नही। एनएच विभाग को इसे फौरन बंद कर देनी चाहिए।उन्होंने सदन में मांग करते हुए कहा कि बगहा बेतिया एनएच 727 सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा अभी पूरा ही नही किया गया है और लौरिया में टोल प्लाजा लगाकर पिछले करीब 3 वर्षों से वाहनों से टोल वसूली जा रही है,इसे फौरन जांच कर सड़क निर्माण पूरा होने तक टोल टैक्स को बंद करने की मांग किया है।वही सांसद के इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहना की है।अब देखना होगा कि सांसद की इस मांग के बाद एनएच विभाग कितना कार्यवाई कर पाती है और लोगों को कबतक टोल से राहत मिल पाती है।