


बगहा/भैरोगंज। किन्नरों का दो समूह आपस मे तब टकराया जब एक समूह किसी के दरवाजे पर बधाई गा रहा था। तभी अचानक दूसरा किन्नरों का समूह भी उसी जगह पर पहुच गया। मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में लात-घुसे और लाठी डंडो का भी प्रयोग हुआ सो अलग, वही मारपीट में आभूषण, मोबाईल और रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना चौतरवा थाना के पेट्रोल पंप के समीप तथा भैरोगंज थाना क्षेत्र में किसी के घर बधाई गाने के क्रम में मारपीट की घटना हुई हैं। भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय ने बताया कि थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार निवासी गुलाबो किन्नर पिता स्वर्गीय आलम ने आवेदन देकर बगहा थाना क्षेत्र के सुंदरिया किन्नर, हेमा किन्नर समेत दर्जनों किन्नरों के खिलफ़ प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुलाबो चौतरवा पेट्रोल पंप के बगल किसी के दरवाजे पर अपने टीम के साथ बधाई गा रही थी। तभी बगहा थाना क्षेत्र के सुंदरिया किन्नर, हेमा किन्नर समेत एक दर्जन व्यक्ति टैंपू से आए और लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए रुपए, आभूषण तथा मोबाइल छीन ले गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।