बगहा/वाल्मीकिनगर। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के निवासी रीता देवी उम्र 45 वर्ष पति बद्री राम ने वाल्मीकिनगर थाने में एक लिखित आवेदन देकर छः लोगो के विरुद्ध गाली-गलौज एवं मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन के मुताबिक विगत 9 फरवरी की शाम करीब 5:30 बजे बच्चों बच्चों के बीच विवाद को लेकर मेरे ही गांव के सूरज गौड़, रूबी कुमारी, रानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, तीनो के पिता सूरज गौड़, रामू गौड़, सूरज गौड़ की पत्नी सभी ग्राम लक्ष्मीपुरम रामपुरवा थाना वाल्मीकिनगर ने मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध की तो सभी लोग मारपीट करने लगे। हमें मारते देख मेरी बेटी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट के क्रम में मेरे गले से सोने का चैन सूरज गौड़ की पत्नी ने चोरी के नियत से खींच लिया। तभी हमलोग को मारपीट करते देख अन्य ग्रामीण लोग भी जमा हो गए और हमें बचाया। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष शशि शेखर चौहान ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 21/23 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।