बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर चीनी मिल कैंपस में स्थित क्वार्टर में एक चीनी मिल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक की पंखा के फंदे से लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया है। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। बतादें की रामनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर सुगर फैक्ट्री कैंपस में फंदे से लटका हुआ एक कर्मी का शव मिलने से हरिनगर में हड़कंप मच गया है। रामनगर थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया की रात एक बजे उन्हें सूचना मिली की चीनी मिल कैंपस स्थित क्वार्टर में एक चीनी मिल के कर्मी ने आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। उक्त युवक की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवरिया पंचायत के करजनिया गांव निवासी सुबोध सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया की सभी एंगल से जांच किया जा रहा है की आत्महत्या है या हत्या। लेकिन प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। लिहाजा पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। बतातें चलें की उक्त मृतक हरिनगर सुगर फैक्ट्री का दो मर्तबा युनियन लीडर रह चुका है। ऐसे में चीनी मिल क्वार्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर मृतक के परिजनों में चीख पुकार मची है और पूरा गांव गमगीन हो गया है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद हीं यह तथ्य सामने आ पाएगा की व्यक्ति ने आत्महत्या कीया था या उसकी हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर इस मामले से पर्दा उठाने में जुटी है।