बेतिया। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु महाभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले में एक भी विद्यालय भूमिहीन नहीं रहें, सभी विद्यालयों के अपने भवन हों और छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बेहतर तरीके से हो सके। जिलाधिकारी द्वारा लगातार इस कार्य की स्वयं समीक्षा तथा अनुश्रवण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी द्वारा भूमिहीन/भवनहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता हेतु चलाये जा रहे महाभियान की पुनः समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए हमेशा प्रयासरत है। भूमि अथवा भवन के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है।जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडलवार तथा प्रखंडवार भूमि की उपलब्धता की जानकारी संबंधित एसडीएम, डीसीएलआर, सीओ से ली गयी। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में अबतक कुल-98 भूमिहीन विद्यालयों हेतु भूमि चिन्हित कर लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कहा गया कि इस जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। प्रगति काफी अच्छी है। इस कार्य में सभी संबंधित अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि मिशन मोड में शेष भूमिहीन विद्यालयों के लिए भी भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय ताकि अग्रतर करते हुए भवन का निर्माण कराया जा सके। इससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सहूलियत होगी तथा उनका भविष्य बेहतर बन सकेगा। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री रजनी कांत प्रवीण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।