



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के प्रखंड फुली डूमर अंतर्गत उत्तरी कोझी , दक्षिणी कोझी , एवं पथडडा पंचायत में बुधवार को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत सहित किसानों के हित को लेकर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे किसानों को लेकर फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान उत्तरी कोझी पंचायत मे होने वाले फार्मर रजिस्ट्री शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुचि भारती कृषि समन्वयक जियाउल मुस्तफा किसान सलाहकार सुनील राय राजस्व कर्मचारी शत्रुघन कुमार उपस्थित थे जबकि पत्थडा पंचायत के शिविर में कृषि समन्वयक नरेंद्र कुमार किसान सलाहकार मनोज देव दक्षिणी कोझी पंचायत में प्रखंड कृषि सामान्यक अविनाश भारती, राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सी आई अमित कुमार सभी सक्रिय रूप से उपस्थित थे।










