



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला मुख्यालय डायट बांका में 19 दिसंबर 2025 को 53 में राज स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन जिला स्तर पर होने पर सरकारी विद्यालय से तीन छात्र एवं प्राइवेट विद्यालय से चार छात्रों का जिला स्तर पर चयन हुआ था जिसमें फनी डूमर प्रखंड से उच्च विद्यालय केन्दुआर की छात्रा श्रेया कुमारी शंभूगंज प्रखंड से बी ए ए उच्च विद्यालय शंभूगंज की छात्रा तुलसी कुमारी एवं चांदन प्रखंड से प्रोडक्ट कन्या उच्च विद्यालय चंदन की छात्रा अनुसिका बरनवाल एवं चमनशाह सरस्वती विद्या मंदिर बांका से तनुश्री, नेहा निहारिका, तनु प्रिया, वैष्णवी राय जो जिला स्तर पर चयन होकर राज्य स्तर पर अपने-अपने विषय को लेकर 5 जनवरी 2026 को 53 में राज स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन एससीआरटी पटना में होने पर इन सभी साथ छात्रों का विषय वार बांका जिला से चयन हुआ है अब इन सभी सातों छात्रों का 13 जनवरी 2026 को होने वाली इस वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन पूर्वी जोनल स्तरीय प्रतियोगिता वीआईटीएम कोलकाता में होने जा रहा है यहां इस जगह पर इन छात्रों के चयन होने पर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा जिला से लेकर राज स्तर पर इन सभी छात्रों का बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में चयन होने पर प्रखंड से लेकर जिला स्तर के छात्र-छात्राओं शिक्षक गणों एवं अभिभावक गणों ने इन सभी छात्रों का काफी प्रशंसा की है एवं जिला का एवं प्रखंड का नाम रोशन करने पर खुशी जाहिर किया गया है इस बात की जानकारी जिला तकनीकी टीम के सदस्य शिक्षक मध्य विद्यालय इटहरी सिद्धांत सिंह एवं गाइड शिक्षक चंदन कुमार चौधरी सुप्रिया भारती नूतन कुमारी एवं पप्पू सिंह के द्वारा अहम भूमिका निभाई है इन शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि अपशिष्ट प्रबंधन, हरित ऊर्जा, गणितीय मॉडल, एवं अन्य अपने-अपने विषयों पर चयन हुआ है।










