



नए साल के उमंग में ठंड भी नहीं बन पाई बाधा
वाल्मीकिनगर पुलिस ने किया सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर में नववर्ष के आगाज पर खूब धमाल हुआ। घड़ी में 12 बजते ही आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। वाल्मीकिनगर के कई मोहल्लों और गलियों में डीजे की धुन पर युवा देर रात तक थिरकते रहे। वर्ष 2025 की विदाई और नव वर्ष 2026 के स्वागत के जश्न में युवा मस्ती में सराबोर दिखे। सीमावर्ती नेपाल में शराब की दुकान पर भारी भीड़ जमा रही। ऐसे में शराब और बीयर की दुकानों की बन आई। पुलिस अधिकारियों के वाहन रात भर दौड़ते रहे। नए साल के आगाज के सुनहरे पल को यादगार बनाने की तैयारी में युवा ही क्या पूरे थाना क्षेत्र ही जश्न में डूबे रहे। हर किसी के चेहरे पर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। युवतियां भी नए साल के जोश में दिखीं। खूब धमाल मचाया। मस्ती की। पूर्व संध्या पर सहेलियों को नए वर्ष की विदाई दी।

नए साल के उमंग में ठंड भी नहीं बन पाई बाधा
नए साल के उमंग में ठंड भी बाधा नहीं बन पाई। देर रात तक सड़कों पर चहलकदमी दिखी।
बिहार में शराबंदी नेपाल में मस्ती
नव वर्ष आने से एक दिन पूर्व से ही इंडो नेपाल बॉडर पर नए साल मनाने वालों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।बिहार में शराबंदी ने नेपाल के पर्यटन व्यवसाय को चार चांद लगा दिया है । नेपाल के एक रेस्टोरेंट मालिक ने बताया की अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष लोगो की भीड़ ज्यादा है। जिसमें युवाओं की संख्या अधिक है। नेपाल पहुंचे पर्यटकों ने मछली, चिकेन, मटन से लेकर तरह-तरह के खाने पीने के व्यंजनों खूब लुत़्फ उठाया।

यूपी से भी पहुंचे लोग
नव वर्ष 2026 का स्वागत यूपी बिहार के लोगों ने वाल्मीकि नगर में गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र में वनभोज का आनंद उठाया। वाल्मीकि नगर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के ब्यापक इंतजाम किए गए थे। डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
वहीं अधिकांश युवाओ ने नेपाल के तराई एवं पर्वतीय क्षेत्रों व पार्को में पिकनिक मनाने के साथ-साथ नेपाल जा कर जमकर जाम छलकाया व मस्ती की। हजारों लोग एक जनवरी की सुबह से शाम तक वाल्मीकि नगर एवं नेपाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और पिकनिक का आनंद उठाया।

बार्डर पार करने के लिए लगी लाइन
गंडक बराज स्थित एसएसबी चेक पोस्ट एवं सीमावर्ती नेपाल के चेक पोस्ट पर इंट्री कराने के लिए लगी रही लंबी लाइन।
नये साल को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बैराज के निकट व इंडो नेपाल बोर्डर पर नेपाल जाने के लिए 31 दिसम्बर की शाम से ही सुविधा कटाने के लिए चार पहिया वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी थी। यह लाइन एक जनवरी की सुबह और बढ़ने लगी। वहीं दोपहर तक लंबी लाइन लग गई थी। नव वर्ष मनाने का सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल वाल्मीकिनगर त्रिवेणी, रानीनगर ,बर्द घाट,नवल परासी आदि पर्यटन स्थल के साथ विभिन्न अलिशान होटल रहे। हालांकि खुशगवार मौसम पहाड़ी इलाका और हसीन वादियों के बीच कडाके की ठंड में भी नये साल का स्वागत पूरे गर्मजोशी के साथ किया गया।नव वर्ष के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सुबह स्नान कर नरदेवी मंदिर और जटाशंकर धाम एवं वाल्मीकि आश्रम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं ने माता नरदेवी का पूजन कर नव वर्ष के सकुशल बीतने की कामना की।










