मोटरसाइकिल चालक ने मुख्य सड़क पर एक महिला को मारा जोरदार धक्का चालक सहीत तीन जख्मी।

0
123



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र खेसर रामपूर मुख सड़क विधुत आपूर्ति कार्यालय के आसपास विशनपुर गांव के पास रोड आर पार करने के ही दौरान एक महिला को जोरदार धक्का मार देने के ही दौरान चालक सहीत तीन लोग जख्मी हो गया घटना होते ही आसपास के ग्रामीण जुट गए सभी तीनों जख्मियों को स्थानीय लोगों के द्वारा प्राथमिक इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया जहां इलाज करते हुए डाक्टर अफताब आलम ने तिनो जख्मियों रामप्रवेश यादव उम्र45 वर्ष पिता श्रीधर यादव साकिन आमाटिकर, गुड़िया देवी पति दिनेश राय उम्र 40 वर्ष साकिन विशनपूर। प्रकाश राय पिता विश्वनाथ राय साकिन छत्तर को बेहतर इलाज हेतु सरकारी एम्बुलेंस से मायागंज भेज दिया गया है इस संबंध में फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है सभी तिनो जख्मियों को बेहतर इलाज हेतु माया गंज भेजा गया है किसी के पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलते ही जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here