



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना के राजबाडा मुसहरी टोले से अज्ञात चोरो के द्वारा बुधवार के मध्य रात्रि विधुत टांसफार्मर चोरी करते हुए चंपत हो जाने से मुसहरी टोला अंधेरे में जीनों को लेकर मजबुर हो गया है ।इस संबंध में राजबाड़ा मुसहरी के विधुत आपूर्ति धारी राम मांझी ,रंजन मांझी , चंदन कुमार,चिगड मांझी ,ठिठर मांझी ,राम मांझी ,भोली मांझी ,गिरीश मांझी ,आदी अन्य ने भी बताया की इस संबंध में विधुत आपूर्ति शाखा फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक पासवान को मैखिक जानकारी दे दी गयी है । जानकारी मिलने पर अभिषेक पासवान ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध फुल्लीडुमर थाना में लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जायेंगी उसके बाद ही राजबाडा मुसहरी टोला में नया ट्रांसफार्मर लगाते हुए विधुत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।










